चंपावत, 5 दिसंबर 2025:
उत्तराखंड के लोहाघाट क्षेत्र में आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब बारातियों से भरी एक कार गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सीएम धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया है।
बताया गया कि बारात चम्पावत के पाटी के बालातड़ी से गणाई गंगोली वापस जा रही थी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान प्रकाश चंद उनियाल (40) निवासी सुभाषनगर रुद्रपुर, केवल चंद्र उनियाल (35), सुरेश नौटियाल (32), भावना चौबे (28) तथा भावना का छह वर्षीय पुत्र प्रियांशु चौबे के रूप में हुई है।
घायलों में चालक देवीदत्त पांडेय (38) निवासी सेराघाट अल्मोड़ा, धीरज उनियाल (12) निवासी रुद्रपुर, राजेश जोशी (14) निवासी बनकोट गंगोलीहाट, चेतन चौबे (5) निवासी दिल्ली और भास्कर पंडा निवासी सेराघाट गंगोलीहाट शामिल हैं। सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न होने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन हादसे के कारणों की जांच में जुटा है।






