सीतापुर, 6 दिसंबर 2025:
सीतापुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नेपालापुर चौराहे पर नशे में धुत एक युवक ने हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया। शराबी व्यक्ति ने बीच सड़क पर अपनी साइकिल खड़ी कर पहले एक ट्रैक्टर को रोक लिया और उसके आगे लेट गया। अचानक हुई इस हरकत से चालक और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काफी मशक्कत के बाद जब लोगों ने उसे ट्रैक्टर के सामने से हटाया, तो वह कुछ ही देर में एक खड़े ट्रक के सामने पहुंच गया। ट्रक के आगे खड़े होकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा और हाईवे पर हंगामा करने लगा। नशे में होने के कारण वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था, जिससे आवागमन घंटों प्रभावित रहा।
स्थानीय लोगों ने सतर्कता बरतते हुए किसी तरह शराबी को सड़क के बीचोबीच से हटाया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। लोगों ने ऐसे शराबियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जो अपनी हरकतों से न सिर्फ खुद बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं।
सूचना मिलने पर कोतवाली देहात पुलिस हरकत में आई और मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है, पहचान होने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






