Lucknow City

इंडिगो फ्लाइट संकट के बीच रेलवे की बड़ी राहत : वाराणसी-दिल्ली व गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेनें

रेलवे की यह पहल हजारों लोगों के लिए तत्काल राहत का साधन बनेगी, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन को प्रमुख स्टेशनों पर रुकने की दी गई है अनुमति

लखनऊ, 7 दिसंबर 2025:

देशभर में इंडिगो फ्लाइट्स के संकट से हवाई यात्रियों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए रेलवे ने पूर्वी उत्तर प्रदेश से दिल्ली और मुंबई के लिए विशेष सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह निर्णय एक अस्थायी व्यवस्था के रूप में लिया गया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

वाराणसी-नई दिल्ली के बीच विशेष सुपरफास्ट सेवा

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने वाराणसी से नई दिल्ली के बीच एक आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें सामान्य, स्लीपर तथा सभी प्रमुख वातानुकूलित श्रेणियां 3AC, 3E, 2AC और 1AC शामिल हैं। यह ट्रेन सीमित अवधि के लिए सप्ताहांत में ही चलाई जाएगी।

ट्रेन संख्या 04206-वाराणसी से नई दिल्ली
रवानगी : रविवार, दोपहर 2:50 बजे

ट्रेन संख्या 04205-नई दिल्ली से वाराणसी
रवानगी : सोमवार, सुबह 10:55 बजे

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन को प्रमुख स्टेशनों प्रतापगढ़ जंक्शन (मां बेल्हा देवी धाम), रायबरेली, लखनऊ, आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद पर रुकने की अनुमति दी गई है। इससे मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को दिल्ली पहुंचने का एक भरोसेमंद विकल्प प्राप्त होगा।

गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए भी स्पेशल ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक इंडिगो फ्लाइट्स में आई बाधा को देखते हुए गोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनस, दिल्ली और लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। दिल्ली और मुंबई के लिए यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए यह कदम आवश्यक था। साथ ही बनारस से भी आनंद विहार और मुंबई के लिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

भू-यात्रा बन सकती है तत्काल बड़ा सहारा

हवाई यात्रा में उपजे इस संकट के बीच रेलवे की यह पहल हजारों यात्रियों के लिए तत्काल राहत का बड़ा साधन बनकर उभरी है। उम्मीद की जा रही है कि इन स्पेशल ट्रेनों से अगले कुछ दिनों में यात्रियों की भीड़ को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button