देहरादून, 7 दिसम्बर 2025:
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण की शुरुआत गरुड़-बैजनाथ क्षेत्र से की। उन्होंने प्रबुद्ध जनों, राज्य आंदोलनकारियों, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं और विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस संवाद का उद्देश्य नीतिगत सुधार, स्थानीय आवश्यकताओं और जनसमस्याओं पर प्रत्यक्ष चर्चा के माध्यम से विकास योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाना था।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने क्षेत्रीय विकास, रोजगार, पर्यटन, कृषि, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे से जुड़े अनेक सुझाव रखे। मुख्यमंत्री धामी ने इन सुझावों को मूल्यवान बताते हुए कहा कि सरकार जनता की भागीदारी को सबसे महत्वपूर्ण मानती है और सभी सुझावों को आगामी योजनाओं में समुचित रूप से शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठन और एसोसिएशन न केवल समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करते हैं बल्कि सरकार और जनता के बीच एक मजबूत सेतु की भूमिका भी निभाते हैं।

महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विशेष सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड की लाखों बहनें आज ‘लखपति दीदी’ के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने कहा कि एसएचजी द्वारा तैयार उत्पादों की मांग देश ही नहीं, विदेशों में भी लगातार बढ़ रही है, जो प्रदेश की मातृशक्ति की मेहनत और सामर्थ्य का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री ने एप्पल मिशन, कीवी मिशन, होमस्टे योजना और उद्यानिकी को प्रोत्साहन देने वाले अन्य कार्यक्रमों की प्रगति को संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर खोले हैं। साथ ही बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि हर जनपद के प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों को हेली सेवा से जोड़ा जाए और स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए।
उन्होंने इकोलॉजी-इकोनॉमी-टेक्नोलॉजी के संतुलित समन्वय को उत्तराखंड के विकास का आधार बताते हुए कहा कि आने वाला दशक ‘उत्तराखंड का दशक’ होगा। इसमें मातृशक्ति की भूमिका निर्णायक रहेगी। मुख्यमंत्री धामी ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड की वेशभूषा, परंपरा और संस्कृति को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाने का काम कर रहे हैं। मानसखंड-केदारखंड जैसे धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार व सौंदर्यीकरण से प्रदेश में पर्यटन के नए आयाम स्थापित हुए हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटक आवास गृह बैजनाथ में आयोजित मंथन-संवाद कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर विधायक सुरेश गढ़िया, पार्वती दास, डीएम आकांक्षा कौंडे सहित जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।






