Business

Meesho के IPO की 50% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, जानिए कैसी रही Aequs और विद्या वायर्स की शुरूआत

10 साल पहले एक छोटे अपार्टमेंट से शुरू हुई Meesho के आज शेयर बाजार में IPO की 50% प्रीमियम के साथ दमदार लिस्टिंग हुई, जबकि Aequs और Vidya Wires की शुरुआत भी चर्चा में रही

बिजनेस डेस्क, 10 दिसंबर 2025 :

आज बाजार में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho का IPO जबरदस्त प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। कंपनी का शेयर BSE और NSE पर 167 रुपये के भाव पर खुला, जो प्राइस बैंड 105-111 रुपये के मुकाबले लगभग 50% ज्यादा है। लिस्टिंग के बाद कुछ समय में यह क्रमश: 162.50 रुपये (NSE) और 161.20 रुपये (BSE) पर ट्रेड करता दिखा। तीन दिन में Meesho के IPO को कुल 81.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल कैटेगरी में मांग 19.89 गुना पहुंच गई थी। ग्रे मार्केट में अनुमान 40% प्रीमियम का था, लेकिन लिस्टिंग उससे भी बेहतर रही।

1092bcf0-ca70-4dc1-9f7c-92d46e5335d3
meesho-ipo-listing-aequs-vidya-wires-market-debut

Aequs Limited और Vidya Wires की लिस्टिंग ने भी खींचा ध्यान

आज दो और IPO-Aequs Limited और Vidya Wires Limited की लिस्टिंग भी हुई। Aequs का शेयर 17% प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि Vidya Wires का शेयर अपने ऊपरी प्राइस बैंड 52 रुपये पर ही फ्लैट लिस्ट हुआ। इससे पहले ग्रे मार्केट में Aequs करीब 20% और Vidya Wires लगभग 7% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। Meesho, Aequs और Vidya Wires तीनों के इश्यू 3 दिसंबर को खुले थे और 5 दिसंबर को बंद हुए थे। शेयर आवंटन 8 दिसंबर को पूरा हुआ था।

टेक्नोलॉजी और AI में बड़ा निवेश करेगी Meesho

Meesho के 5421 करोड़ रुपये के IPO में से 4250 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के थे, जिसमें से बड़ी राशि कंपनी टेक्नोलॉजी और AI पर खर्च करेगी। 1390 करोड़ रुपये क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर, 1020 करोड़ मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर, जबकि 480 करोड़ मशीन लर्निंग और AI टीम्स की सैलरी पर लगाए जाएंगे। बाकी राशि इनऑर्गेनिक ग्रोथ और जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों में इस्तेमाल होगी। Meesho को Elevation Capital, Prosus Ventures, Peak XV Partners और SoftBank जैसे बड़े निवेशकों का मजबूत समर्थन मिला हुआ है, जिनकी हिस्सेदारी का एक हिस्सा OFS में बेचा गया।

10 साल पहले एक छोटे अपार्टमेंट से शुरू हुई थी मीशो

2015 में IIT Delhi के दो दोस्तों विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल ने बेंगलुरु के एक छोटे अपार्टमेंट से Meesho की शुरुआत की थी। सोशल मीडिया के जरिये रीसेलिंग मॉडल पर काम करने वाली इस कंपनी ने लाखों छोटे शहरों की महिलाओं और युवाओं को बिना निवेश ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने का मौका दिया। 2023-2025 के बीच प्लेटफॉर्म की तेजी से बढ़ती पहुंच ने इसे भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों में जगह दिलाई। आज Meesho के सालाना एक्टिव ग्राहक 23.42 करोड़ हैं, जिनमें से 20.58 करोड़ बड़े शहरों के बाहर से आते हैं और इनमें 53% महिलाएं हैं। 2025 में औसत ऑर्डर वैल्यू घटकर 274 रुपये रह गई, लेकिन कुल ऑर्डर 183 करोड़ तक पहुंच गए।

रेवेन्यू ग्रोथ तेज, घाटे में भारी कमी

मीशो का फाइनेंशियल प्रदर्शन भी बेहतर होता दिख रहा है। सितंबर 2025 तक के छह महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 29.4% बढ़कर 5577.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि घाटा घटकर 700.7 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि ई-कॉमर्स सेक्टर में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े प्रतिस्पर्धी मौजूद हैं, फिर भी Meesho टियर-2 और टियर-3 शहरों में मजबूत पकड़ के कारण आगे बढ़ रहा है। IPO के बाद टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट कंपनी की सर्विस क्वालिटी और ग्रोथ को और गति देंगे, जिस वजह से इसे लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए एक संभावित अवसर माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button