विजय पटेल
रायबरेली, 10 दिसंबर 2025:
यूपी के रायबरेली जनपद के मिल एरिया क्षेत्र में अयोध्या रोड पर मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने एक दिन पहले बछरावां क्षेत्र के दवा व्यवसायी से पांच लाख रुपये की छिनैती की थी।
जिले के एएसपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक सोमवार को बछरावां के पश्चिम गांव निवासी दवा व्यापारी सचिन्द्र सिंह को दवाओं की नई रेंज दिखाने के बहाने कार सवार लोगों ने बुलाया और मौका पाकर पांच लाख रुपये छीनकर फरार हो गए थे। वारदात की गंभीरता देखते हुए जिले में कई टीमें लगाई गईं। मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार अयोध्या रोड की ओर जा रही है।

इस सूचना पर मिल एरिया थाने की पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई। देर रात शारदा नहर के पास गश्त के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया। रोकने की कोशिश की तो गाड़ी में बैठे बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया जिसमें मोहम्मद नसीम नामक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसके दो साथियों को भी मौके से दबोच लिया गया। घायल नसीम पुत्र मो. जावेद निवासी ग्राम सिन्धौर, थाना लीलापुर, प्रतापगढ़ को तुरंत सीएचसी अमावां भेजा गया।
पुलिस ने गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों की पहचान मो. नसीम पुत्र स्व. जफरूल हसन निवासी सराय लोहन राय प्यारे का पुरवा, थाना लीलापुर और अरविन्द दुबे पुत्र अशोक दुबे निवासी थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में की है। इनके पास से लूट की रकम में से 26 हजार रुपये, एक तमंचा, कारतूस तथा वारदात में इस्तेमाल क्रेटा गाड़ी बरामद की गई।
हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर गिरोह के दो सदस्य मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने उनकी तलाश में भी टीमें लगाई दी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाश भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और पूरे गैंग से हुई लूट की बाकी रकम भी बरामद की जाएगी।






