लखनऊ, 10 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्त और पुराने बाजार अमीनाबाद में लंबे समय से चली आ रही पार्किंग और जाम की दिक्कत अब कम होने की उम्मीद है।घंटाघर पार्क में विकसित पार्किंग शुरू हो गई है। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना और महापौर सुषमा खर्कवाल ने संयुक्त रूप से पार्किंग का लोकार्पण किया। भीड़भाड़ वाले इस बाजार में यह सुविधा लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है क्योंकि यहां प्रतिदिन हजारों खरीदार पहुंचते हैं। सड़कें दिनभर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम रहती थीं।
नगर निगम द्वारा पिछले माह मिले निर्देशों के बाद घंटाघर पार्क क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर पूरे परिसर का सुंदरीकरण किया गया। इसके बाद करीब 235 वाहनों की क्षमता वाला साफ-सुथरा और व्यवस्थित पार्किंग स्थल विकसित किया गया। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार नई पार्किंग में 200 दोपहिया और 35 चारपहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है। वाहन खड़े करने के लिए स्पष्ट चिन्हांकन, सुरक्षा व्यवस्था और समुचित प्रवेश-निकास मार्ग तैयार किए गए हैं। इससे पार्किंग प्रक्रिया पहले की तुलना में कहीं अधिक सरल और सुलभ हो गई है।

अमीनाबाद क्षेत्र में पार्किंग की कमी और इसके कारण होने वाली परेशानियों का मुद्दा काफी समय से उठ रहा था। इसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और प्रभारी मंत्री ने भी स्थल का निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अवस्थापना निधि से बजट स्वीकृत होने के बाद कार्य तेजी से पूरा किया गया और पार्किंग को आम जनता के लिए खोल दिया गया।
स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों और निवासियों ने नई पार्किंग सुविधा शुरू होने पर खुशी जताई। उनका मानना है कि इससे बाजार आने वाले खरीदारों को सुरक्षित स्थान मिलेगा। सड़क किनारे अवैध पार्किंग कम होगी और जाम की समस्या में कमी आएगी। दुकानदारों के अनुसार ग्राहक पार्किंग की समस्या के कारण अक्सर बाजार आने से बचते थे लेकिन अब यह चिंता काफी हद तक दूर हो जाएगी।
नगर निगम जोन-एक के अधिकारी और पार्किंग प्रभारी ओम प्रकाश सिंह के मुताबिक शहर में करीब 70 नई खुली पार्किंग शुरू करने की तैयारी चल रही है। उनमें अमीनाबाद क्षेत्र की दो और पार्किंग भी शामिल हैं। एक रामाबुक डिपो के सामने और दूसरी झंडे वाला पार्क स्थित शेल्टर होम के पास होगी। इनके शुरू होने से पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक घटेगा।
नई पार्किंग सुविधा के संचालन के साथ अमीनाबाद बाजार में वर्षों से चली आ रही अव्यवस्था के कम होने की उम्मीद बढ़ गई है। खरीदारों और दुकानदारों दोनों के लिए यह सुविधा निश्चित तौर पर राहत भरा कदम साबित होगी।






