बाराबंकी, 12 दिसंबर 2025:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव पहुंचकर किसानों से सीधे संवाद करेंगे। तय कार्यक्रम के तहत लगभग आधा घण्टे से अधिक समय तक सीएम यहां रुकेंगे। इन दौरान योगी प्रगतिशील किसान सम्मेलन ‘खेती की बात खेत पर’ में शामिल होंगे और किसान पाठशाला का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए प्रगतिशील किसान भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि दौलतपुर गांव केले की खेती से किसान पद्मश्री रामशरण वर्मा के नाम से जुड़ा। इसके बाद उनके हुनर के सहारे देश दुनिया मे नाम कमा रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी आज सुबह लगभग 11 बजे उनके फार्म का अवलोकन करेंगे, जहां वे उन्नत कृषि पद्धतियों, फसल विविधिकरण और आधुनिक तकनीकों का जायजा लेंगे। इसी दौरान सीएम योगी प्रगतिशील किसानों से मुलाकात कर खेती से जुड़ी योजनाओं और नवाचारों पर चर्चा करेंगे। कृषि विभाग और अन्य संस्थाओं की ओर से थीम आधारित स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में पद्मश्री किसान रामशरण वर्मा के साथ इफ्को चेयरमैन दिलीप संघानी और प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अपने विचार रखेंगे। राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में किए गए कार्यों पर आधारित शार्ट फ़िल्म भी प्रदर्शित की जाएगी
इस दौरान जिले और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रगतिशील किसानों का सम्मान होगा। लाभार्थी किसानों को चेक और स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान हितों, कृषि सुधारों और सरकार की योजनाओं पर अपना संबोधन देंगे। सीएम के इस दौरे को जिले के किसानों को तकनीक और आधुनिक खेती की ओर प्रेरित करने का खास अवसर माना जा रहा है। गुरुवार को देर रात कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।






