हरदोई, 12 दिसंबर 2025:
हरदोई के मल्लावां कस्बे में स्थित प्रसिद्ध दादेमियां दरगाह परिसर में एक विवाहित महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका तहमीना (30) का शव दरगाह के भीतर बने एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने गद्दीनशीन पति दानिश और उसके परिवार पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर निवासी दानिश अपनी पत्नी तहमीना और दो बच्चों के साथ इसी दरगाह में रहता था। सुबह तहमीना का शव मिलने की सूचना से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कमरे का निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।
मृतका के भाई मोहम्मद जहीन ने आरोप लगाया कि तहमीना की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि दानिश और उसके परिवार द्वारा दहेज में कार की मांग को लेकर उनकी बहन को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। करीब एक वर्ष पहले महिला थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन समझौता कराकर तहमीना को वापस भेज दिया गया।
परिजनों का दावा है कि तहमीना के गले पर स्पष्ट फांसी का निशान नहीं मिला, जिससे हत्या का शक और गहरा हो गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना की जानकारी ससुराल की ओर से नहीं दी गई, बल्कि पड़ोसियों से सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। कोतवाल शिवाकांत पांडेय ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पति दानिश और उसके परिवार से पूछताछ शुरू कर दी है।






