लखनऊ, 16 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग की ओर से मरम्मत और रखरखाव कार्य कराए जा रहे हैं। इसके चलते आज भी शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विभाग के अनुसार यह कटौती अस्थायी है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में दो से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी।
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह कार्य बिजली व्यवस्था को मजबूत और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मरम्मत कार्य के दौरान कुछ उपकेंद्रों से जुड़ी लाइनों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। इससे संबंधित क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
शहर के डालीगंज स्थित इक्का स्टैंड उपकेंद्र से जुड़े कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इनमें बलई आरा मशीन, कुतुबपुर, पन्नालाल चौराहा, उमराव सिंह धर्मशाला, तकिया मुंशीगंज जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय उपकेंद्र से जुड़े बाबा दयाल हाता, आरिफ अपार्टमेंट, सहारा हाउस, खिन्नी वाला पार्क, जस्टिस बाजपेयी कॉलोनी, मामा होटल क्षेत्र, बड़ी पानी की टंकी, रमाशंकर कुंज, ग्लोरिया और सुभाष पार्क में भी निर्धारित समय के दौरान बिजली नहीं रहेगी।
महानगर क्षेत्र में भी उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। महानगर उपकेंद्र से जुड़े सेक्टर बी, सेक्टर सी, महानगर विज्ञानपुरी, रहीम नगर, पीएसी हेडक्वार्टर और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
कूपर रोड उपकेंद्र को दूसरे स्रोत से जोड़ने के लिए गोमतीनगर ट्रांसमिशन उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद की जाएगी। हालांकि, बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान कूपर रोड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को वैकल्पिक स्रोत से बिजली आपूर्ति जारी रहेगी जिससे उन्हें अधिक परेशानी नहीं होगी।
बिजली विभाग ने लोगों से कहा कि वे कटौती के समय आवश्यक उपकरणों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित उपकेंद्र या हेल्पलाइन से संपर्क करें। विभाग का दावा है कि निर्धारित समय के भीतर कार्य पूरा कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।






