लखनऊ, 17 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में 25 दिसंबर को एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन होने जा रहा है। हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज आवासीय योजना में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। 65 एकड़ में फैले इस भव्य परिसर को राष्ट्रीय विचारधारा और प्रेरणास्रोत महापुरुषों की स्मृतियों को संजोने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। कार्यक्रम में डेढ़-दो लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।व्यवस्थाओं को समयबद्ध, सुव्यवस्थित और जनसुविधाओं के अनुरूप सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने परिसर में बने संग्रहालय (म्यूजियम) को भी देखा। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, विचारों और योगदान को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल के केंद्र में कमल के आकार में निर्मित भव्य संरचना में तीनों महान विभूतियों की 65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इन प्रतिमाओं के निर्माण पर लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत आई है, जबकि पूरे परिसर के निर्माण पर करीब 232 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। संस्कृति विभाग की देखरेख में तैयार यह स्थल राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक माना जा रहा है।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आसपास के जिलों से आने वाले लोगों को बसों के माध्यम से आयोजन स्थल तक लाया जाएगा। करीब 2,000 बसों के पहुंचने का अनुमान है। इसके चलते पार्किंग व्यवस्था को लेकर विशेष योजना बनाई गई है। सुबह बसों में ही मेहमानों को नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी प्रति व्यक्ति लागत लगभग 85 रुपये तय की गई है। कार्यक्रम स्थल पर दोपहर के भोजन की व्यवस्था होगी, वहीं प्रत्येक व्यक्ति को एक लीटर बोतलबंद पानी भी दिया जाएगा। इसके अलावा परिसर में पानी के जार और टैंकर भी लगाए जाएंगे।

आयोजन की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी सौंपी गई है, जो अपने-अपने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों से आने वाले मेहमानों की व्यवस्था संभालेंगे। एलडीए, नगर निगम और अन्य विभाग पूरे क्षेत्र को सजाने-संवारने में जुटे हैं। कुल मिलाकर, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का यह लोकार्पण समारोह न सिर्फ भव्य होगा बल्कि राष्ट्रीय प्रेरणा और सांस्कृतिक गौरव का संदेश भी देगा।






