Lucknow City

ठंड की मार, घने कोहरे ने थामी रफ्तार : लखनऊ में उड़ानें-ट्रेनें बेपटरी, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

आज सुबह एक अहम फ्लाइट कर दी गई निरस्त, बुधवार को तीन उड़ानें हुई थीं रद्द, श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं लखनऊ

लखनऊ, 18 दिसंबर 2025:

उत्तर भारत में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते जनजीवन के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित है। सड़क, रेल और हवाई यातायात पर कोहरे का सीधा असर देखने को मिल रहा है। लखनऊ में लगातार हवाई और रेल यातायात अस्त-व्यस्त होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कोहरे की मार सबसे ज्यादा लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (अमौसी) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिख रही है। बुधवार को जहां तीन उड़ानें रद्द करनी पड़ीं वहीं गुरुवार सुबह भी एक अहम उड़ान को निरस्त कर दिया गया। दिल्ली से लखनऊ आने वाली फ्लाइट को सुबह 7:10 बजे यहां पहुंचना और 8 बजे वापस दिल्ली रवाना होना था। लेकिन इसे कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया। इसके अलावा रियाद से सुबह 9 बजे आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान करीब दो घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची, जिससे यहां से रियाद जाने वाली उड़ान भी काफी देर से रवाना हो सकी।

WhatsApp Image 2025-12-18 at 12.28.47 PM

बुधवार को बंगलूरू जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें और दिल्ली जाने वाली एक उड़ान रद्द करनी पड़ी। वहीं, दिल्ली से लखनऊ आ रही एक फ्लाइट को कोहरे के चलते बीच रास्ते से ही वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। दम्माम, रियाद, दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली कई उड़ानें घंटों देरी से पहुंचीं। लखनऊ से दम्माम और रियाद जाने वाली उड़ानों का प्रस्थान समय भी काफी आगे खिसक गया। उड़ानों की अनिश्चितता ने यात्रियों की बेचैनी और नाराजगी दोनों बढ़ा दी।

रेल यातायात की स्थिति भी बेहतर नहीं रही। श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। सर्द मौसम और घने कोहरे की दोहरी मार से प्लेटफार्मों पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन में कुछ सुधार देखने को मिला लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनें अब भी समय से काफी पीछे रहीं।

नई दिल्ली से मंगलवार रात रवाना हुई श्रमजीवी एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से राजधानी पहुंची। नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, करीब 10 घंटे की देरी से बुधवार को लखनऊ पहुंची। बेगमपुरा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, दून एक्सप्रेस तीन घंटे, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट साढ़े तीन घंटे, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, लखनऊ मेल दो घंटे, नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस दो घंटे और गोरखधाम एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे से अधिक देरी से पहुंची।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा बना रह सकता है। ऐसे में यात्रियों को सफर से पहले स्थिति की जानकारी लेकर ही निकलने की सलाह दी गई है।

कल चलेगी लखनऊ-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन

इस बीच यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने लखनऊ-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार ट्रेन संख्या 05906 शुक्रवार रात 11:30 बजे लखनऊ से रवाना होकर बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, समस्तीपुर, बरौनी, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, सिलिगुड़ी, न्यू मालदा, कामाख्या, गुवाहाटी, दीमापुर और न्यू तिनसुक्रिया होते हुए सुबह 5:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05905 मंगलवार दोपहर 2 बजे डिब्रूगढ़ से चलकर अगले दिन शाम 4:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button