विजय पटेल
रायबरेली, 18 दिसंबर 2025:
रायबरेली में पथरी के ऑपरेशन के बाद 22 वर्षीय युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जेल रोड स्थित अवध अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया, जिससे करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
बताया गया कि मोहम्मदपुर कुचरिया निवासी दीपक गुप्ता (22), पुत्र संतोष गुप्ता को किडनी में पथरी की शिकायत के चलते उसे शहर कोतवाली क्षेत्र के अवध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई पंकज गुप्ता ने बताया कि रविवार को दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां एक ऑपरेशन किया गया, इसके बाद डॉक्टरों ने दूसरी पथरी होने की बात कही। आरोप है कि हॉस्पिटल के मैनेजर ने दूसरे डॉक्टर से संपर्क कराने का भरोसा दिया, लेकिन हालत बिगड़ने पर परिजन दीपक को लखनऊ ले गए। मोहनलालगंज स्थित अस्पताल में संपर्क नहीं हो सका, इसके बाद राजधानी हॉस्पिटल और फिर सहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां दीपक की मौत हो गई।
युवक की मौत से नाराज परिजनों ने अवध हॉस्पिटल के डॉक्टरों और प्रबंधन पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने अस्पताल को बंद किए जाने की मांग करते हुए शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान करीब एक घंटे तक जेल रोड पर जाम की स्थिति बनी रही, जिसमें रोडवेज बसों समेत कई बड़े वाहन फंसे रहे।

मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। क्षेत्राधिकारी अरुण नौहवार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर भेजा गया था। परिजनों से तहरीर ली गई है, जिसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।






