Lucknow CityNational

लखनऊ में हरित ऊर्जा की नई मिसाल : RWA में लगाया गया पहला सामुदायिक सोलर प्लांट, जानें फायदे

पीएम सूर्यघर योजना के तहत गोखले मार्ग स्थित सूर्या अपार्टमेंट में लगाया गया 15 किलोवाट क्षमता का प्लांट, बिजली बिल में हर माह होगी 20 हजार रुपये तक की बचत

लखनऊ, 18 दिसंबर 2025:

यूपी में नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable energy) को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम उपलब्धि दर्ज की गई है। केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना के तहत लखनऊ की किसी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) में पहली बार सामुदायिक सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना सफलतापूर्वक की गई है। गोखले मार्ग स्थित सूर्या अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए में लगाए गए 15 किलोवाट क्षमता के इस सोलर प्लांट से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलने के साथ बिजली बिल में हर माह ₹15,000 से ₹20,000 तक की बचत भी हो रही है।

यह सोलर रूफटॉप संयंत्र लखनऊ में पीएम सूर्यघर योजना के तहत किसी भी आरडब्ल्यूए के कॉमन एरिया के लिए स्थापित किया गया पहला सामुदायिक प्रोजेक्ट है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का यह एक सशक्त उदाहरण है।

Lucknow Gets First Community Solar Plant in RWA
Lucknow Gets First Community Solar Plant in RWA

प्रदेश सरकार ऊर्जा विभाग और डिस्कॉम के सहयोग से ग्रुप हाउसिंग सोसायटी (जीएचएस) एवं आरडब्ल्यूए को उनके कॉमन एरिया जैसे लाइटिंग, पंखे, वाटर पंप, लिफ्ट और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए सोलर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। पीएम सूर्यघर योजना के तहत 500 किलोवाट तक की क्षमता वाले सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना का प्रावधान है। इस पर केंद्र सरकार द्वारा ₹18,000 प्रति किलोवाट की दर से अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

सूर्या अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए में स्थापित इस परियोजना पर कुल ₹8.10 लाख की लागत आई, जिसके सापेक्ष ₹2.70 लाख का केंद्र से अनुदान प्राप्त हुआ। संयंत्र के चालू होने से सामुदायिक बिजली खर्च में उल्लेखनीय कमी आई है। इससे आरडब्ल्यूए को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और रखरखाव के खर्च को कम करने में मदद मिल रही है।

यह पहल योगी सरकार की हरित ऊर्जा, स्वच्छ पर्यावरण और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की सोच को धरातल पर साकार करती है। साथ ही यह लखनऊ सहित प्रदेश भर की अन्य आरडब्ल्यूए और ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों के लिए एक प्रेरणादायी मॉडल बनकर उभरी है।

प्रदेश सरकार ने सभी आरडब्ल्यूए से अपील की है कि वे पीएम सूर्यघर योजना का लाभ उठाकर अपने कॉमन एरिया में सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करें और ऊर्जा संरक्षण व पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button