देहरादून, 19 दिसंबर 2025:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चल रहे जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के दूसरे दिन भी प्रदेश के कई जिलों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को राहत मिली। अलग-अलग न्याय पंचायतों में लगाए गए शिविरों में जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया और पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया गया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिकायतों के समाधान में सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर न्याय पंचायतों में दोबारा शिविर लगाए जाएं।

पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक की न्याय पंचायत किमसार के गंगा भोगपुर में आयोजित शिविर में 23 विभागों ने स्टॉल लगाए। यहां 68 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में 126 लोगों की जांच कर दवाएं दी गईं। राजस्व विभाग ने जाति, आय प्रमाण पत्र और खतौनी की नकल जैसी सेवाएं दीं, वहीं बाल विकास विभाग ने अन्नप्राशन और गोद भराई जैसे कार्यक्रम भी कराए।
चमोली जिले के मटई गांव और जोशीमठ के उर्गम क्षेत्र में आयोजित शिविरों में कुल 369 समस्याओं का निस्तारण किया गया। हरिद्वार जिले के भगवानपुर ब्लॉक में लगे शिविर में मनरेगा जॉब कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, पेंशन सत्यापन और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को मिला।

नैनीताल जिले के मालधनचौड़ और सिरमोली में आयोजित शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण, प्रमाण पत्र, आधार अपडेट, पेंशन आवेदन और पशुपालन से जुड़ी सेवाएं दी गईं। बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर जिलों में भी शिविरों के माध्यम से सैकड़ों लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। प्रदेश सरकार का दावा है कि इस अभियान के जरिए सरकार की योजनाएं सीधे गांवों तक पहुंच रही हैं और लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।






