National

सीएम ने सौंपा गोरखनाथ ओवरब्रिज…SIR पर कार्यकर्ताओं से किया संवाद

गोरखपुर में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक, बोले कोई भी वास्तविक मतदाता सूची से न छूटे

गोरखपुर, 19 दिसंबर 2025:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां योगीनाथ बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में उन्होंने भाजपा के मंडल कार्यकर्ताओं के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची में किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम न कटने पाए। बीएलओ से मिली एएसडी सूची का बूथ स्तर पर स्वयं सत्यापन किया जाए और यदि किसी का नाम गलती से शामिल हुआ हो तो तत्काल सुधार कराया जाए।

fece370e-4117-425e-98fe-9ed9f49a29d4

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची की भी गंभीरता से समीक्षा की जाए। बैठक में गोरखपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा पार्षद व मंडल पदाधिकारी शामिल रहे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुल 138 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक तकनीक पर तैयार किया गया है। इसमें प्रकाश व्यवस्था और साउंड बैरियर की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने कहा कि जब सरकार की नीयत साफ होती है, तभी विकास दिखाई देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले गोरखपुर में जाम, गंदगी, बीमारी और माफियागिरी आम बात थी। आज वही गोरखपुर फोरलेन सड़कों, एम्स, फर्टिलाइजर प्लांट और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र बन चुका है। उत्तर प्रदेश अब पहचान के संकट से बाहर निकल चुका है।

d51cef8e-7c95-40f5-ad6d-783deffb1392

उन्होंने कहा कि पहले एक जिला एक माफिया की पहचान थी, जबकि आज सरकार एक जिला एक उत्पाद और एक जिला एक मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं पर काम कर रही है। बलिया में भी मेडिकल कॉलेज दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को पक्के मकान, राशन और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं डबल इंजन सरकार के सामूहिक प्रयास से संभव हो पाईं। गोरखनाथ ओवरब्रिज के लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा कि जनता के सहयोग से प्रदेश तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button