लखनऊ, 20 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बिजली उपभोक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। शहर के कई इलाकों में बिजली विभाग द्वारा प्रस्तावित मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना है। विभाग के अनुसार कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी लेकिन दिन में अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गुल रहने से आम जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।
बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच विभिन्न उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों में चरणबद्ध तरीके से बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी। गोमतीनगर स्थित ग्वारी कलवर्ट उपकेंद्र से जुड़े विरामखंड-एक, देवा पैलेस मार्केट, विकासखंड-दो और पांच तथा ग्वारी गांव में मेंटेनेंस कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा सुभाष पार्क महानगर उपकेंद्र के अंतर्गत सेक्टर-सी, महानगर तिकोना पार्क और गोल मार्केट क्षेत्र में भी बिजली कटौती की जाएगी। फैजुल्लागंज उपकेंद्र से जुड़े केशवनगर और आसपास के इलाकों में भी लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। विभाग के अधिकारियों का लोगों से कहना है कि वे मेंटेनेंस कार्य के दौरान सहयोग करें। किसी भी आपात स्थिति में संबंधित उपकेंद्र से संपर्क करें। कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा।
शहर से गांव तक घंटों गुल रही हजारों लोगों की बिजली
दूसरी तरफ घने कोहरे ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक चुनौतीपूर्ण बना दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कोहरे के कारण तकनीकी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। शुक्रवार को सुबह से देर रात तक 33 केवी की चार लाइनों में फॉल्ट आने से राधाग्राम, रहमानखेड़ा, ओमेगा और क्लाईड रोड उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बाद में वैकल्पिक स्रोतों से कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल की गई।
इसी तरह 11 केवी के पांच फीडरों में फॉल्ट आने से जानकीपुरम गार्डन, पीरबुखारा घंटाघर, इंसाफनगर सेक्टर-14 इंदिरानगर, अर्जुनगंज और नौबस्ता इलाकों में कई घंटों तक अंधेरा छाया रहा। नौबस्ता फीडर के अंतर्गत नवादा गांव में नहर के कटान के कारण पेड़ों के 11 केवी लाइन पर गिरने की आशंका को देखते हुए एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। इस दौरान करीब पांच घंटे तक मेंटेनेंस कार्य चला।






