Lucknow City

लखनऊ में घर का सपना होगा साकार : अनंत नगर टाउनशिप में बुकिंग शुरू… जानें कैसे मिलेगा प्लॉट

मोहान रोड पर 785 एकड़ में LDA विकसित कर रहा है हाईटेक टाउनशिप, 637 आवासीय भूखंडों के लिए आज से शुरू हुआ पंजीकरण

लखनऊ, 20 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में अपने आशियाने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने मोहान रोड पर विकसित की जा रही अपनी महत्वाकांक्षी अनंत नगर हाईटेक टाउनशिप स्कीम में एक बार फिर भूखंडों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना के तीसरे चरण में कुल 637 आवासीय भूखंडों के लिए आज से पंजीकरण की सुविधा खोल दी गई है। इसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 तय की गई है।

एलडीए अधिकारियों के अनुसार इस चरण में पंजीकरण पूरी तरह ऑनलाइन होगा और भूखंडों का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। इससे प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहेगी। इससे पहले योजना के दो चरणों में कुल 666 भूखंडों का सफल आवंटन किया जा चुका है। इसे लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।

3c699d75-b44f-4453-9b79-d2ccdb8a3e1d

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक तीसरे चरण में विभिन्न आकार के भूखंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि अलग-अलग वर्ग के लोग अपनी जरूरत और बजट के अनुसार प्लॉट का चयन कर सकें। इनमें 450 वर्गमीटर के 41 भूखंड, 288 वर्गमीटर के 224, 200 वर्गमीटर के 225, 162 वर्गमीटर के 90 और 112.5 वर्गमीटर के 57 भूखंड शामिल हैं।

करीब 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित हो रही अनंत नगर योजना को आधुनिक शहरी सुविधाओं के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। यहां लगभग डेढ़ लाख लोगों को बसाने की क्षमता होगी। योजना को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जा रहा है, जहां चौड़ी सड़कें, भूमिगत केबल के जरिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा।

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए योजना में 130 एकड़ भूमि पर पार्कों और ग्रीन बेल्ट का विकास किया जाएगा। इससे यह क्षेत्र हरा-भरा और पर्यावरण-अनुकूल बनेगा। इसके अलावा एक बड़े हिस्से में एजुकेशन सिटी भी विकसित की जाएगी जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी। अनंत नगर योजना लखनऊ में आधुनिक, सुरक्षित और हरित जीवनशैली की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

जानें आवेदन करने की प्रक्रिया

इच्छुक आवेदकों को एलडीए की वेबसाइट www.registration.ldalucknow.in/#/login पर जाकर पंजीकरण पुस्तिका खरीदनी होगी। इसके बाद भूखंड के अनुमानित मूल्य का पांच प्रतिशत पंजीकरण शुल्क जमा कर रजिस्ट्रेशन पूरा किया जा सकेगा। सफल आवेदकों को लॉटरी के माध्यम से भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button