Lucknow CityNational

यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो का आगाज: योगी का ऐलान… किसानों को 6% ब्याज पर सहकारी लोन

युवा सहकार सम्मेलन के तहत युवाओं को ऋण स्वीकृति पत्र, एम पैक्स के सदस्यता अभियान में महत्त्वपूर्ण योगदान पर व उत्कृष्ट नमो ड्रोन दीदी को मिला सम्मान

लखनऊ, 21 दिसंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को युवा सहकार सम्मेलन और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) से मिलने वाले ऋण पर ब्याज दर को कम किया जा रहा है। अब यह लोन किसानों को 6 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें राज्य सरकार की ओर से ब्याज में सहयोग किया जाएगा। यह सुविधा लघु और सीमांत किसानों को मिलेगी।

WhatsApp Image 2025-12-21 at 1.32.00 PM (1)

सीएम ने आगे कहा यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। एक्सपो का उद्देश्य सहकारिता क्षेत्र की उपलब्धियों, नवाचारों और भविष्य की योजनाओं को एक मंच पर लाना है, ताकि किसान, युवा और आमजन सहकारी आंदोलन से जुड़ सकें। एक्सपो में सहकारिता से जुड़े विभिन्न संस्थानों के स्टॉल लगाए गए हैं। यहां कृषि, दुग्ध, बैंकिंग, विपणन, महिला स्वयं सहायता समूह और स्टार्टअप से जुड़े सहकारी मॉडल प्रदर्शित किए जा रहे हैं। आयोजन के जरिए यह बताया जा रहा है कि सहकारिता ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे मजबूत बना रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों की हालत खराब थी। 16 बैंक डिफाल्टर घोषित हो चुके थे और उनके लाइसेंस तक रद्द हो गए थे। लेकिन आज प्रदेश के सहकारी बैंक न सिर्फ स्वस्थ हैं, बल्कि किसानों और सदस्यों की समृद्धि में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले हालात ऐसे थे कि लोग सहकारी बैंकों से पैसा निकालने आते थे, लेकिन अब किसान इनमें निवेश करने आ रहे हैं।

WhatsApp Image 2025-12-21 at 1.31.59 PM

सीएम योगी ने कहा कि ‘सहकार से समृद्धि’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए देश में अलग से सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया। आज सहकारिता आंदोलन देश को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में 8 लाख से अधिक सहकारी समितियां हैं, जिनसे 30 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हैं। यह सामूहिक शक्ति भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रही है।

युवाओं और ड्रोन दीदियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और सीएम युवा योजना के तहत चयनित युवाओं को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाली ड्रोन दीदियों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान में बेहतर कार्य करने वाले जिलों और जिला सहकारी बैंकों को भी मुख्यमंत्री ने सम्मान प्रदान किया।

WhatsApp Image 2025-12-21 at 1.32.00 PM

कार्यक्रम में मौजूद मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि सरकार जिला सहकारी बैंकों को मजबूत कर रही है, ताकि वे निजी बैंकों के समान खड़े हो सकें। उन्होंने कहा कि आज का युवा सहकार सम्मेलन भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button