लखनऊ, 23 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में शीतलहर और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन को लेकर अहम फैसला लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर डीएम विशाख जी ने सभी बोर्ड के विद्यालयों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं।
डीएम के निर्देशानुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जनपद लखनऊ में संचालित समस्त बोर्ड के सभी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी और नर्सरी कक्षाओं के लिए 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक पूर्ण अवकाश रहेगा। इस अवधि में इन कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाएगा।

कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद नहीं रहेंगे बल्कि उनके समय में परिवर्तन किया गया है। आदेश के अनुसार 24 दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा ताकि बच्चों को अत्यधिक ठंड और कोहरे से राहत मिल सके। Fog In Lucknow
डीएम विशाख जी ने संबंधित शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा जारी यह आदेश आधिकारिक वेबसाइट http://lucknow.nic.in पर भी अपलोड कर दिया गया है। अभिभावकों और स्कूलों से अपील की गई है कि वे आदेशों का पालन करें और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।







