लखनऊ, 23 दिसंबर 2025:
यूपी भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मंगलवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी और विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस संवाद में उन्होंने सपा के ‘पीडीए’ फार्मूले को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इसका वास्तविक अर्थ ‘पारिवारिक दल एलायंस’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा समय-समय पर ‘पीडीए’ का मतलब बदलती रहती है। इससे उसकी कथनी और करनी में अंतर साफ दिखाई देता है।
पंकज चौधरी ने कहा कि सपा समेत पूरा विपक्ष परिवारवाद की राजनीति पर आधारित है। उन्होंने वर्ष 2012 का उदाहरण देते हुए पूछा कि यदि विपक्ष वास्तव में सामाजिक न्याय की बात करता है तो उस समय समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की जगह आजम खां को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के बाद पार्टी में सबसे वरिष्ठ नेता आजम खां ही थे लेकिन परिवार के बाहर किसी को बड़ा अवसर नहीं दिया गया। उनके इस बयान को विपक्षी राजनीति पर सीधा हमला माना जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में किसी साधारण कार्यकर्ता के लिए शीर्ष पद तक पहुंचने का रास्ता तभी खुलता है, जब वह उसी परिवार में जन्म ले। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जहां संगठन और समर्पण को प्राथमिकता दी जाती है। अपने राजनीतिक जीवन का उल्लेख करते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि उन्हें 35 वर्षों का संगठनात्मक अनुभव है। वे इस अनुभव का उपयोग सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने में करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यकर्ता उनके लिए सर्वोपरि हैं और उनके मान-सम्मान की रक्षा करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के आगामी तीन प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। पहला कार्यक्रम 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से जुड़ा है। इसी दिन से 31 दिसंबर तक ‘सुशासन सप्ताह’ मनाया जाएगा। इसके तहत प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
दूसरा कार्यक्रम ‘वीर बाल दिवस’ से संबंधित है, जिसमें गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की वीरता और बलिदान की गाथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी। इसके तहत विशेष रूप से स्कूलों में बच्चों को इस गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया जाएगा। तीसरा कार्यक्रम चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान से जुड़ा है। पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए चुनाव आयोग का पूरा सहयोग कर रहे हैं जिससे कोई पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई फर्जी नाम सूची में न जुड़े।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी संकेत दिए कि भाजपा ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अध्यक्ष पद पर आसीन होना उनके लिए गौरव की बात है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व तथा पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।






