Entertainment

अक्षय कुमार ने क्रिसमस पर फैंस को दिया सरप्राइज, ‘वेलकम टू द जंगल’ की झलक के साथ आई रिलीज डेट

क्रिसमस पर अक्षय कुमार ने 'वेलकम टू द जंगल' की नई झलक जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट कन्फर्म कर दी है

मनोरंजन डेस्क, 25 दिसंबर 2025

क्रिसमस के मौके पर आज अक्षय कुमार ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की नई झलक रिलीज कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। इस वीडियो में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है। अक्षय ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म क्रिसमस 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 12.51.42 PM (1)

कई बार टली रिलीज, अब 2026 पर लगी मुहर

साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘वेलकम’ की यह तीसरी किस्त है, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। पहले यह फिल्म 2024 के क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, फिर 2025 की चर्चा हुई, लेकिन दोनों बार रिलीज टल गई। अब खुद अक्षय कुमार ने अपने वीडियो के जरिए साफ कर दिया है कि फिल्म अगले साल क्रिसमस 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 12.51.42 PM

अक्षय कुमार का भावुक मैसेज

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि ‘वेलकम टू द जंगल’ की पूरी टीम की तरफ से सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि वह और पूरी टीम इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा पहली बार बने हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सभी कलाकार इसे दर्शकों तक पहुंचाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार कास्ट

साल 2024 में अक्षय कुमार और निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने ‘वेलकम’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी पसंदीदा फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके बाद अहमद खान के निर्देशन में ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग शुरू हुई। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और लारा दत्ता जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे। इसे हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी टीम वाली फिल्मों में गिना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button