खेल डेस्क, 25 दिसंबर 2025 :
विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन की शुरुआत बुधवार को धमाकेदार अंदाज में हुई। टूर्नामेंट के पहले ही दिन बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए और कुल 22 शतक देखने को मिले। इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल रहा। यह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में एक दिन में लगे सबसे ज्यादा शतक हैं। इससे पहले एक दिन में 19 शतकों का रिकॉर्ड 12 दिसंबर 2021 और 3 जनवरी 2025 को बना था।
केरल के विग्नेश पुथुर ने रचा फील्डिंग इतिहास
केरल के खिलाड़ी विग्नेश पुथुर ने त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में शानदार फील्डिंग करते हुए नया कीर्तिमान बना दिया। उन्होंने एक ही मैच में 6 कैच लपके, जिनमें एक कैच उन्होंने अपनी ही गेंद पर पकड़ा। इसके साथ ही वे मेंस लिस्ट ए क्रिकेट में एक मैच में 6 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
बिहार की ऐतिहासिक पारी, तीन शतक और 38 छक्के
बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। बिहार की पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 190 रन, साकिबुल गनी ने नाबाद 124 रन और आयुष लोहारुका ने 116 रन की शतकीय पारियां खेलीं। यह पहली बार हुआ जब विजय हजारे ट्रॉफी में एक टीम की पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए। बिहार ने इस मैच में कुल 38 छक्के जड़े, जो मेंस लिस्ट ए क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा हैं।
574 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, गेंदबाजों की बढ़ीं मुश्किलें
बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन बनाकर मेंस लिस्ट ए क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। यह सिर्फ दूसरी बार था जब किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए। इससे पहले 2022 में तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 505 रन बनाए थे। इसी मैच में अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज मिबोम मोसु ने 9 ओवर में 116 रन लुटाए, जो मेंस लिस्ट ए क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। दो अन्य गेंदबाजों ने भी 90 से अधिक रन खर्च किए।
तेज रन, कम उम्र और बड़े कारनामे
इस मैच में वैभव सूर्यवंशी और साकिबुल गनी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े। सूर्यवंशी ने सिर्फ 59 गेंदों में 150 रन पूरे कर लिए, जो मेंस लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे तेज 150 है। उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में शतक जड़कर भारतीय खिलाड़ियों में लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया। इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 272 दिन की उम्र में शतक लगाकर मेंस लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
कर्नाटक का ऐतिहासिक रन चेज
टूर्नामेंट के पहले दिन कर्नाटक ने भी इतिहास रच दिया। टीम ने झारखंड के खिलाफ 413 रन का लक्ष्य हासिल कर विजय हजारे ट्रॉफी का सबसे बड़ा रन चेज पूरा किया। वहीं ओडिशा के स्वस्तिक समल ने 212 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।






