न्यूज डेस्क, 25 दिसंबर 2025:
क्रिसमस के दिन भी इंडिगो के यात्रियों को राहत नहीं मिल सकी। आज एयरलाइन ने देश के अलग-अलग हवाई अड्डों से संचालित होने वाली कुल 67 उड़ानें रद्द कर दीं। कंपनी ने इसके पीछे खराब मौसम और कुछ ऑपरेशनल कारणों को जिम्मेदार बताया है। यह स्थिति ऐसे समय में सामने आई है जब इंडिगो पहले से ही नियामक जांच और कम किए गए उड़ान शेड्यूल के दौर से गुजर रही है।
किन शहरों पर पड़ा सबसे ज्यादा असर?
इंडिगो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रद्द की गई उड़ानों में से केवल चार उड़ानें ऑपरेशनल कारणों से प्रभावित हुईं, जबकि बाकी अधिकतर उड़ानें मौसम खराब होने की आशंका के चलते रद्द की गईं। इन उड़ानों का असर अगरतला, चंडीगढ़, देहरादून, वाराणसी और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों पर पड़ा। यह रद्दीकरण ऐसे वक्त हुआ है जब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने आधिकारिक रूप से कोहरे के मौसम की घोषणा कर रखी है।
कोहरे के मौसम में सख्त नियम
डीजीसीए ने 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक के समय को कोहरे का मौसम घोषित किया है। इस दौरान उत्तर और पूर्वी भारत में कम दृश्यता के कारण हवाई यातायात प्रभावित रहता है। डीजीसीए के फॉग ऑपरेशन फ्रेमवर्क के तहत एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करना होता है कि पायलट कैट थ्री बी संचालन के लिए प्रशिक्षित हों और विमान कैटेगरी थ्री लैंडिंग सिस्टम से लैस हों। यह तकनीक घने कोहरे में भी सुरक्षित लैंडिंग की अनुमति देती है, जहां दृश्यता बेहद कम होती है।
निगरानी में इंडिगो, शेड्यूल भी घटा
इंडिगो की उड़ानों का रद्द होना ऐसे समय में हो रहा है जब एयरलाइन डीजीसीए की सीधी निगरानी में है। दिसंबर की शुरुआत में पायलटों के ड्यूटी और आराम से जुड़े नए नियम लागू होने के बाद एक ही दिन में लगभग 1600 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। इसके बाद सरकार ने एयरलाइन को घरेलू उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती का निर्देश दिया। पहले जहां सर्दियों के शेड्यूल में रोजाना करीब 2144 उड़ानें प्रस्तावित थीं, वहीं अब यह संख्या घटकर लगभग 1930 रह गई है।
इंडिगो ने सोशल मीडिया पर जारी की यात्रा सलाह
नई उड़ानों के रद्द होने के बीच इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। कंपनी ने बताया कि बेंगलुरु में कम दृश्यता और कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है। साथ ही यह भी कहा गया कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और यात्रियों की सुरक्षित तथा सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।






