नितिन द्विवेदी
राजाजीपुरम (लखनऊ), 26 दिसंबर 2025:
आलमनगर सीमेंट्स ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने माल ढुलाई के भाड़े में बढ़ोतरी की मांग को लेकर शुक्रवार को आलमनगर सीमेंट साइडिंग पर प्रदर्शन किया। भाड़ा न बढ़ाए जाने से नाराज ट्रांसपोर्टरों ने अपनी गाड़ियां खड़ी कर चक्का जाम कर दिया, जिससे सीमेंट की ढुलाई पूरी तरह प्रभावित रही।
एसोसिएशन के महामंत्री संजय तिवारी ने बताया कि वर्ष 2017 में किलोमीटर के आधार पर माल ढुलाई का भाड़ा तय किया गया था, लेकिन पिछले आठ वर्षों से इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस दौरान डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हुई है, वहीं वाहनों के स्पेयर पार्ट, रखरखाव और ई-चालान की लागत भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
प्रदर्शन के दौरान ट्रांसपोर्टरों ने मांग की कि 10 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 12 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से भुगतान किया जाए और आगे का भाड़ा दूरी के अनुसार तय हो। इसके अलावा लोकल गोदाम के भाड़े को 8 से 9 रुपये प्रति बोरी किया जाए। साथ ही हर वित्तीय वर्ष के बाद भाड़े में कम से कम 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी सुनिश्चित की जाए।
एसोसिएशन ने यह भी मांग रखी कि सभी संशोधित भाड़े 1 जनवरी 2026 से लागू किए जाएं और भाड़े के अतिरिक्त लेबर चार्ज अलग से दिया जाए।
प्रदर्शन में दिलीप यादव, विद्यासागर शुक्ला, विनोद पांडेय, मोहम्मद साबिर अली, आशीष श्रीवास्तव, मनोज बाजपेई, नीरज यादव, ज्ञान पांडेय सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर शामिल रहे। ट्रांसपोर्टरों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।






