लखनऊ, 27 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड के आज का दिन हजारों लोगों के लिए मुश्किलभरा साबित हो सकता है। शहर के कई इलाकों में बड़े स्तर पर बिजली कटौती की घोषणा की गई है। बिजली विभाग ने जानकारी दी कि जर्जर हो चुकी लाइनों के बदलाव, पेड़ों की डालियों की कटाई तथा ट्रांसफार्मरों की मरम्मत संबंधी कार्यों के मद्देनजर कई क्षेत्रों में निर्धारित समय तक विद्युत आपूर्ति रोकी जाएगी।
सबसे अधिक प्रभाव अलीगंज, डंडहिया और पुरनिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। अलीगंज में पेड़ों की डालियों के बिजली तारों पर झुक जाने से खतरा उत्पन्न हो रहा था। इसके समाधान के लिए विभाग शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कटाई का कार्य करेगा। इससे सेक्टर सी, डी, ई सहित आसपास के आवासीय क्षेत्रों में आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
इसी क्रम में बस अड्डा स्थित ट्रांसफार्मर की मरम्मत के चलते सेक्टर ए, जे, आई, डी और एच में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस मरम्मत के बाद इन क्षेत्रों में आने वाले समय में अनियंत्रित फॉल्ट की समस्या में कमी आएगी।
वहीं, सुभाष पार्क महानगर के उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी डंडहिया फीडर पर भी आज कार्य प्रस्तावित है। लाइन से लग रहे पेड़ों की छंटाई और ट्रांसफार्मर पेटी की मरम्मत के चलते सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक विज्ञान पुरी, डंडहिया बाजार, रहीमनगर और हीवेट पॉलिटेक्निक इलाकों में आपूर्ति बाधित रहेगी। स्थानीय निवासियों का मानना है कि समय रहते यह मरम्मत होना आवश्यक है लेकिन ठंड के मौसम में घंटों की कटौती लोगों को परेशान कर सकती है।
पुरनिया क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहेगा। संगम चौराहा, सेक्टर एच अलीगंज और सेक्टर जे के आसपास आंशिक और पूर्ण कटौती रहेगी। इसका समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। विभाग ने लोगों कहा की है कि वे आवश्यक उपकरण चार्ज रखें और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था करें। बिजली विभाग का दावा है कि इन सुधारों के बाद आने वाले महीनों में निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।






