हरदोई, 27 दिसंबर 2025:
हरदोई जनपद के कछौना थाना क्षेत्र में दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ईदगाह के बाहर महुआ के पेड़ के पास मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह दोस्त द्वारा बिना बताए मोटरसाइकिल लेकर जाना बताई जा रही है।
कामीपुर गांव निवासी 20 वर्षीय रियाज पुत्र शकील 24 दिसंबर की रात अपने दोस्त तोसू उर्फ आयुष पुत्र अजीत प्रताप सिंह उर्फ मटरू के साथ घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। अगले दिन 25 दिसंबर की शाम गांव के बाहर ईदगाह के पास महुआ के पेड़ के निकट ईंटों पर रियाज का खून से लथपथ शव मिला। उसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक के परिजनों ने गांव के ही तोसू उर्फ आयुष पर हत्या का आरोप लगाया। मृतक के पिता शकील की तहरीर पर कछौना थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि 24 दिसंबर की रात रियाज उसकी बाइक लेकर ग्राम कलौली के पास खड़ी कर घर चला गया था, जिससे वह काफी नाराज था। इसी गुस्से में उसने रियाज को बहाने से घर से बुलाया। आरोपी रियाज को ईदगाह के पास ले गया, जहां उसने मफलर से उसका गला दबाया। इसके बाद पास में पड़ी ईंटों पर सिर पटककर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया मफलर बरामद कर लिया है।






