Entertainment

‘टॉक्सिक’ से सामने आया हुमा कुरैशी का दमदार लुक…महारानी अंदाज ने खींचा ध्यान

केजीएफ स्टार यश की फिल्म 19 मार्च को होगी रिलीज, एलिजाबेथ के किरदार में दिखेंगी हुमा कुरैशी

एंटरटेनमेंट डेस्क, 28 दिसंबर 2025:

केजीएफ स्टार यश की मच अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ है। फ़िल्म की अभिनेत्री कियारा आडवाणी के बाद अब हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर हुमा कुरैशी का लुक शेयर किया है। इस तस्वीर में हुमा काले रंग के मॉडर्न गाउन में नजर आ रही हैं। वह एक काली कार के पास खड़ी होकर पोज देती दिखाई दे रही हैं। उनके पीछे परी जैसी आकृति वाली मूर्ति नजर आ रही है, जो इस लुक को और रहस्यमय बनाती है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘टॉक्सिक- फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में एलिजाबेथ के किरदार में हुमा कुरैशी।’ इस लुक में हुमा किसी महारानी की तरह नजर आ रही हैं

WhatsApp Image 2025-12-28 at 12.33.29 PM

इससे पहले फिल्म से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक भी जारी किया जा चुका है। कियारा उस पोस्टर में रैंप वॉक करती नजर आई थीं। उन्होंने ऑफ शोल्डर हाई स्लिट गाउन पहना हुआ था और उनके चेहरे पर आंसू नजर आ रहे थे। खास बात यह थी कि उनके पीछे जश्न का माहौल दिखाया गया था, जिसने पोस्टर को और प्रभावशाली बना दिया।

यश ने कियारा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, ‘टॉक्सिक- फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में नादिया के रूप में कियारा आडवाणी।’ गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में यश मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

हालांकि अभी तक फिल्म की कहानी और बाकी कलाकारों को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। पहले इसे इसी साल रिलीज किया जाना था, लेकिन प्रोडक्शन का काम पूरा न होने के चलते रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर मार्च 2026 कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button