लखनऊ, 28 दिसंबर 2025ः
यूपी की राजधानी लखनऊ के भीड़भाड़ वाले कैसरबाग रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित एक गैराज में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक भड़की आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में विशाल रूप धारण कर लिया। घटनास्थल संवेदनशील इलाके में होने के कारण हड़कंप मच गया। तेज धमाकों की आवाज और आसमान छूती लपटों को देखकर आसपास मौजूद लोग सहम उठे। कई स्थानीय निवासी और दुकानदार आग की लपटें देकर तुरंत सड़क पर आ गए और पुलिस व दमकल विभाग को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस टीम और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग इतनी तीव्र थी कि दमकलकर्मियों को करीब डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निभाई और पानी डालकर आग पर काबू पाने में मदद की। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, गैराज में रखा अधिकांश सामान आग में जलकर खाक हो गया है।

शुरुआती जांच में पता चला कि गैराज में वाहनों की सर्विसिंग होती थी जिसमें मोबिल ऑयल, इंजन ऑयल और गाड़ियों से निकला पुराना तेल भी बड़ी मात्रा में रखा होता था। यही तेल आग पकड़ने का बड़ा कारण माना जा रहा है। आग फैलने के दौरान ऑयल के ड्रम और डिब्बे धमाके के साथ फटने लगे जिससे धमाकों की आवाज गूंजती रही। SGPGI Latest News
इन धमाकों के चलते आसपास की दुकानें भी आंशिक रूप से प्रभावित हुईं और आग की लपटें उन तक पहुंच गईं। कई दुकानदारों का दावा है कि यदि दमकलकर्मी कुछ देर और देर से पहुंचते तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।






