Sitapur City

22 दिन पहले की थी लव-मैरिज…उसी मंदिर के पास मिली पति-पत्नी की लाशें

प्रेम विवाह से नाराज हुए थे परिजन लेकिन बहू के रूप में स्वीकार कर घर ले आये, सब नार्मल चल रहा था, बीती रात खाना खाकर कमरे में गए सुबह पेड़ से लटके मिले दोनों के शव, हत्या या सुसाइड, दोनों एंगल पर जांच कर रही पुलिस

सीतापुर, 28 दिसंबर 2025:

जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में रविवार सुबह नवविवाहित पति-पत्नी के शव गांव के मंदिर परिसर में एक पेड़ से लटके मिले। खास बात यह है कि इसी मंदिर में दोनों ने 22 दिन पहले प्रेम विवाह किया था।घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

मामला जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर अनियापुर गांव का है। यहां रहने वाले खुशीराम (22) और मोहिनी (20) के शव ग्रामीणों ने रविवार सुबह पेड़ से लटके देखे। परिजनों के अनुसार खुशीराम और मोहिनी के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था। परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। छह दिसंबर को दोनों ने गांव के महामाई मंदिर में गुपचुप शादी कर ली। शादी की खबर मिलने पर दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए थे। तब तक दोनों सात फेरे ले चुके थे। काफी समझाने-बुझाने के बाद परिवार के बड़े लोग शादी के लिए राजी हो गए और दोनों को स्वीकार कर लिया गया।

WhatsApp Image 2025-12-28 at 1.52.39 PM

इसके बाद मोहिनी बहू बनकर ससुराल आ गई। शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था और दोनों खुश नजर आ रहे थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार रात दोनों ने घर पर साथ में खाना खाया और फिर अपने कमरे में चले गए। रविवार सुबह जब दोनों कमरे में नहीं मिले तो घरवालों ने आसपास तलाश की। मोहिनी का मायका भी पास ही है, वहां भी जानकारी ली गई, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। डॉगी की चिंता में बहनों ने की थी खुदकुशी

कुछ देर बाद गांव के एक व्यक्ति ने आकर बताया कि दोनों के शव मंदिर के पास पेड़ से लटके हुए हैं। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों एक ही फंदे से लटके हुए थे। जिस मंदिर में उन्होंने शादी की थी, वहीं यह घटना हुई। घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि दोनों के पैर जमीन को छू रहे थे। ऐसे में यह आत्महत्या है या किसी और वारदात का मामला, इस पर पुलिस अभी कोई स्पष्ट निष्कर्ष नहीं दे रही है।

सीओ नेहा त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। थाना प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि परिजन फिलहाल किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। मौके पर नई रस्सी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button