लखनऊ, 29 दिसंबर 2025:
उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे की गिरफ्त में है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद बहती तीखी पछुआ हवा ने मैदानी इलाकों में गलन और सर्दी को और खतरनाक बना दिया है। यूपी में हालात गंभीर हैं। कोहरे और ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड से संबद्ध कक्षा 12 तक के सभी स्कूल एक जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। Lucknow AQI & Pollution
कोहरे का प्रकोप रविवार को चरम पर रहा। आगरा, प्रयागराज, कानपुर और सहारनपुर में दृश्यता पूरी तरह शून्य पर आ गई जिससे यातायात ठप रहा। फतेहपुर में दृश्यता 10 मीटर, मेरठ में 15 मीटर और हमीरपुर में 20 मीटर तक सीमित रह गई। मेरठ और इटावा में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बनी रही। इससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने अफसरों को फील्ड में दौरे बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था, जरूरतमंदों को कम्बल वितरण और रैन बसेरों में बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित करने की बात भी कही।
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो। इसके लिए हर जिले में प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। https://thehohalla.com/lucknow-pollution-rises-in-cold-winds-area-wise-aqi-report/
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले तीन दिनों तक कोहरा और गलन से राहत की संभावना नहीं है। हालांकि इसके बाद दिन में हल्की धूप निकलने और तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।






