बाराबंकी, 29 दिसंबर 2025:
कोतवाली नगर क्षेत्र के लखपेड़ाबाग से एक 24 वर्षीय विवाहिता के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। लखनऊ में रहने वाले पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती बीते तीन माह से मायके में थी।
लखनऊ के सआदतगंज पुराना चौतरा निवासी रोहन मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी राधा लगभग तीन माह पूर्व अपने मायके बाराबंकी के लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती बिहार क्षेत्र में आई थी, जहां वह अपनी मां संजू देवी के साथ रह रही थी। रोहन के अनुसार, 27 नवंबर को सास संजू देवी ने फोन कर सूचना दी कि राधा अचानक कहीं चली गई है और घर वापस नहीं लौटी है।
जानकारी मिलते ही रोहन बाराबंकी पहुंचा और आसपास के इलाकों में पत्नी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पति ने यह भी बताया कि राधा का मोबाइल फोन बंद आ रहा है, जिससे संपर्क पूरी तरह टूट गया है। काफी खोजबीन के बावजूद जब पत्नी का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने कोतवाली नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि युवती की तलाश के प्रयास जारी हैं।






