Lucknow City

अलर्ट मोड में पुलिस : नए साल के जश्न पर सख्त निगरानी, हजरतगंज सहित कई इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा

हजरतगंज व भीड़भाड़ वाले अन्य इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया, डीसीपी सेंट्रल विक्रांत वीर ने हजरतगंज चौराहे पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को दिए विशेष दिशा-निर्देश, डॉग स्क्वायड ने की जांच

लखनऊ, 30 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में नए साल के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। इसके साथ ही शहर का पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। अनुमान है कि बुधवार रात को हजरतगंज, गोमतीनगर व अन्य प्रमुख इलाकों में भीड़ जुटेगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जश्न के बहाने किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, छेड़छाड़ या हुड़दंगबाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने हजरतगंज सहित भीड़भाड़ वाले अन्य इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। डीसीपी सेंट्रल विक्रांत वीर ने हजरतगंज में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए साल की खुशी का माहौल किसी की सुरक्षा से बड़ा नहीं हो सकता। इसलिए हर कदम सावधानी से उठाया जाएगा। कोई भी संदिग्ध गतिविधि मिली तो तत्काल कार्रवाई होगी।

WhatsApp Image 2025-12-30 at 5.08.47 PM

पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस टीमें तैनात रहेंगी। प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग के साथ सघन तलाशी अभियान जारी है। ट्रैफिक पुलिस भी पूरी सजगता के साथ काम में जुटी है ताकि भीड़भाड़ और जाम की स्थिति न बनने पाए। शराब पीकर ड्राइविंग और तेज रफ्तार पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की जाएगी।

डॉग स्क्वायड ने हजरतगंज पार्किंग और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच कर सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि की है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। शहरवासियों को भी चाहिए कि वे नियमों का पालन करते हुए जश्न को शांतिपूर्ण बनाएं। अधिकारियों ने अपील की है कि लोग रात में बाहर निकलते समय पहचान पत्र साथ रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान की तुरंत सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button