Raebareli City

रायबरेली के जिला अस्पताल में लगी आग, धुआं उठते ही मरीजों व तीमारदारों में मचा हड़कंप

इमरजेंसी के पास स्टोर रूम में रात के वक्त लगी थी आग, फायर ब्रिगेड ने तत्काल पाया काबू, किसी को कोई नुकसान नहीं, शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका

विजय पटेल

रायबरेली, 31 दिसंबर 2025:

यूपी के रायबरेली स्थित जिला अस्पताल की इमरजेंसी के पीछे बने स्टोर रूम में मंगलवार देर रात आग भड़क उठी। तेज धुआं उठते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मरीजों व परिजनों के बीच अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की कार्रवाई ने इस हादसे को भयावह रूप लेने से बचा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही अस्पताल स्टाफ ने स्थिति संभालनी शुरू कर दी लेकिन अस्पताल में लगे फायर सायरन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लाखों रुपये की लागत से लगाए गए फायर अलार्म के न काम करने पर सवाल भी उठने लगे हैं। वहां मौजूद मरीज मनीराम ने बताया कि अचानक धुआं फैलने से सब डर गए। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। अगर फायर ब्रिगेड देर से पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

WhatsApp Image 2025-12-31 at 3.40.57 PM

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग स्टोर रूम तक सीमित रही और अस्पताल के किसी अन्य हिस्से में नहीं फैली। सभी मरीज और स्टाफ सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद अस्पताल में इलाज की प्रक्रिया सामान्य रूप से शुरू कर दी गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग विद्युत मीटर पैनल में इलेक्ट्रिकल वायरिंग की खराबी से लगी थी।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि आग बिजली के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। ठंड के मौसम में हीटर के अत्यधिक उपयोग और ओवरलोडिंग इसकी वजह हो सकती है। तुरंत कार्रवाई करते हुए हालात को संभाल लिया गया। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

WhatsApp Image 2025-12-31 at 3.40.58 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button