लखनऊ, 2 जनवरी 2026:
राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने कैंप लगाया। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने
हॉस्पिटल को 30 व्हील चेयर और 30 स्ट्रेचर प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इन संसाधनों को जनसेवा के लिए समर्पित किया गया है, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी।
डिप्टी सीएम ने कहा रेडक्रॉस सोसाइटी लंबे समय से निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रही है और जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस पहल से मरीजों को आने जाने में सुविधा मिलेगी और अस्पताल की सेवाएं और बेहतर होंगी।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रामानंद कटियार, उपसभापति एवं सचिव लखनऊ अमरनाथ मिश्रा, सभापति लखनऊ ओम प्रकाश पाठक, कोषाध्यक्ष लखनऊ नवीन गुप्ता उपस्थित रहे। इसके साथ ही सिविल अस्पताल की निदेशक डॉ. कजली गुप्ता, लोकबंधु अस्पताल की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता, बलरामपुर अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या और अपर निदेशक डॉ. जी.पी. गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. एन.बी. सिंह, बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. डी.सी. पांडेय और एमएस डॉ. एस.आर. सिंह सहित डॉ. आशुतोष दुबे और अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।






