लखनऊ, 2 जनवरी 2026:
यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के आरोपों में घिरे केजीएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर रमीज मलिक के खिलाफ जिला अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने यह आदेश दिया।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस ने गैर जमानती वारंट के लिए अदालत में अर्जी दी, जिसे मंजूर कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर की तलाश में उत्तराखंड के खटीमा, बरेली समेत कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। आरोपी का मोबाइल फोन लगातार बंद है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। पुलिस अब उसके करीबियों के मोबाइल फोन की भी निगरानी कर रही है।

बता दें कि केजीएमयू की एक महिला रेजीडेंट डॉक्टर ने कुछ दिन पहले रमीज मलिक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। पीड़िता के अनुसार दोनों के बीच पहले दोस्ती थी। अगस्त में रमीज उसके किराये के कमरे पर पहुंचा और शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसे पता चला कि रमीज पहले से शादीशुदा है और उसने एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया है।






