नितिन द्विवेदी
राजाजीपुरम (लखनऊ), 4 जनवरी 2026:
राजाजीपुरम व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खास मेहमान महापौर सुषमा खर्कवाल व ओलंपिक संघ अध्यक्ष विराज सागर दास भी शामिल हुए।
बता दें कि राजाजीपुरम व्यापार मंडल के सात पदों पर 28 दिसंबर को चुनाव संपन्न हुआ था। चुनाव में अध्यक्ष पद पर ऋषभ गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजत अग्रवाल, उपाध्यक्ष रूपेश प्रजापति, महामंत्री संजीव चंदानी, कोषाध्यक्ष अंकित बाजपेई, संगठन मंत्री दीपक कुमार तथा संयुक्त मंत्री मोहम्मद सलमान निर्वाचित हुए थे।

आज शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि व्यापारी एकता समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा और सामंजस्य बनाकर चलने से न केवल समाज का उत्थान होगा, बल्कि व्यापारी वर्ग भी निरंतर प्रगति करेगा। शपथ ग्रहण समारोह में अखिलेश जायसवाल, डॉ. दिनेश माथुर, कुलदीप रस्तोगी, शमशेर अली व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।






