Sitapur City

रोडवेज बस में छलकने लगे जाम… टोकने पर महिला कंडक्टर को जड़ा थप्पड़ फिर ऐसे उतरा नशा

लखनऊ से सीतापुर जा रही बस में हुआ तमाशा, हरकत से नाराज महिला कंडक्टर ने कोतवाली सिधौली में लिखित शिकायत सौंपी

सीतापुर, 8 जनवरी 2026:

अवध डिपो की एक अनुबंधित रोडवेज बस में शराब पीने से मना करना महिला परिचालक को महंगा पड़ गया। नशे में धुत एक यात्री ने उनसे बदसलूकी करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, उसकी यह हरकत ज्यादा देर नहीं चल सकी। बस में मौजूद अन्य सवारियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

लखनऊ से सीतापुर आ रही बस में दो यात्री खुलेआम शराब पी रहे थे। बस की परिचालक सुष्मिता ने जब उन्हें शराब पीने से रोका तो महमूदाबाद चौराहे पर उनमें से एक यात्री उतर गया, लेकिन दूसरा यात्री आगे चलकर फिर से शराब पीने लगा। जब महिला परिचालक ने दोबारा एतराज जताया तो रामपुर कला थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी अखंड राज भड़क उठा। नशे में चूर यात्री ने सुष्मिता को थप्पड़ मार दिया और बस से उतरकर भागने लगा। thehohalla news

इस बदतमीजी को देखकर बस में बैठे अन्य यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर खबर ली। बाद में उसे सिधौली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। महिला परिचालक ने सिधौली कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button