Uttarakhand

उत्तरांचल प्रेस क्लब को मिलेगा अपना आधुनिक भवन, CM धामी ने की निर्माण शीघ्र शुरू कराने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ, कहा- प्रस्तावित भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक मॉडल प्रेस क्लब के रूप में किया जाएगा विकसित

देहरादून, 10 जनवरी 2026:

उत्तरांचल प्रेस क्लब के अपने भवन का वर्षों पुराना सपना अब साकार होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस क्लब के भवन निर्माण को शीघ्र प्रारंभ कराने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक मॉडल प्रेस क्लब के रूप में विकसित किया जाएगा।

सीएम यह घोषणा शुक्रवार को परेड मैदान स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के हितों, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। इसी सोच के तहत यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।

WhatsApp Image 2026-01-10 at 11.50.00 AM

धामी ने कहा कि प्रेस क्लब और पत्रकार लोकतंत्र की चेतना के सशक्त संवाहक हैं। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने सदैव निष्पक्ष, निर्भीक और विश्वसनीय पत्रकारिता की मिसाल कायम की है। उन्होंने डिजिटल युग की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं के दौर में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। निष्पक्ष, तथ्यपरक और जिम्मेदार पत्रकारिता ही समाज को भ्रम और अफवाहों से बचा सकती है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड के पत्रकारों ने प्राकृतिक आपदाओं, सामाजिक आंदोलनों और कठिन परिस्थितियों में साहस, प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ अपनी भूमिका निभाई है, जो प्रशंसनीय है। इस अवसर पर सीएम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सोबन सिंह गुसाई, महामंत्री योगेश सेमवाल, संयुक्त मंत्री शिवेश शर्मा एवं मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष डंगवाल, सम्प्रेक्षक विजय जोशी सहित कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी सदैव पत्रकारों के कल्याण और उनके हितों के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रस्तावित भवन पत्रकारों के लिए एक सशक्त मंच बनेगा। समारोह में विधायक खजान दास, मेयर सौरभ थपलियाल, दायित्वधारी डॉ. देवेंद्र भसीन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button