लखनऊ, 11 जनवरी 2026;
यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर के स्वास्थ्य भवन के पास किया गया। इसमें बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता हाथों में बांग्लादेश विरोधी तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे। thehohalla news
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश मुर्दाबाद और हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे लगाए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन भी किया। आम आदमी पार्टी ने इस मौके पर केंद्र सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त और ठोस कदम उठाए।

पुतला दहन के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की। इसे लेकर पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।
प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव प्रियंका श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन केंद्र सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

आप के अन्य पदाधिकारियों ने मेरठ और कानपुर में हाल ही में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन मामलों में भी सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी भले ही विपक्ष में हो लेकिन वह जनहित और मानवाधिकारों से जुड़े मुद्दों पर पूरी जिम्मेदारी के साथ सड़कों पर उतरकर संघर्ष करती रहेगी।






