लखनऊ, 12 जनवरी 2026:
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बिजली विभाग द्वारा मरम्मत कार्य किए जाने के कारण शहर के कई प्रमुख इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। गोमतीनगर, त्रिवेणीनगर, बाबूगंज, हसनगंज, खदरा समेत कई क्षेत्रों में तय समय पर बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान उपकेंद्रों के फीडर और ट्रांसफार्मर की मरम्मत की होगी।इससे लगभग एक लाख आबादी के प्रभावित होने की संभावना है।
बिजली विभाग के अनुसार गोमतीनगर स्थित ग्वारी क्लवर्ट क्षेत्र में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं विराजखंड उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में सुबह 11.30 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। विश्वासखंड उपकेंद्र के अंतर्गत संगम पार्क और मलिक टिम्बर क्षेत्रों में दोपहर के समय लगभग आधे घंटे की कटौती की जाएगी।
विश्वविद्यालय उपकेंद्र आज 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। इससे कैलाश हॉस्टल, पशुपालन विभाग, बाबूगंज, हसनगंज और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसी समय डालीगंज इक्का स्टैंड उपकेंद्र से जुड़े कुतुबपुर, हनुमान मंदिर, तकिया मुंशीगंज और पन्नालाल चौराहा क्षेत्रों में भी बिजली गुल रहेगी।
दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक अहिबरनपुर उपकेंद्र को बंद रखा जाएगा। इसके चलते दीनदयाल नगर, खदरा, मौसमबाग, श्रीनाथ विहार, त्रिवेणीनगर, मसालची टोला, बड़ी पकरिया, मोहन मेकिंग, गुड़िया टोला और पुरानी बांसमंडी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा मलिहाबाद उपकेंद्र दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगा।
बिजली विभाग ने लोगों से कहा है कि वे आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति पहले से अधिक सुचारु और सुरक्षित होगी।






