Raebareli City

साइबर ठगी का खुलासा… 15 करोड़ हड़पे, दो को दबोचा, मास्टरमाइंड मिर्चा कारोबारी फरार

रायबरेली से चल रहा था ठगी का धंधा, नेटवर्क से जुड़े मामलों में देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं 135 मुकदमे

विजय पटेल

रायबरेली 13 जनवरी 2026:

साइबर ठगी कर करोड़ों रुपये इधर-उधर करने वाले एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। साइबर पुलिस की जांच में सामने आया है कि नौ बैंक खातों के जरिए करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी की रकम का लेनदेन किया गया। इस नेटवर्क से जुड़े मामलों में देश के अलग-अलग राज्यों में अब तक 135 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वहीं फरार मास्टरमाइंड की तलाश जारी है। मास्टरमाइंड जिले का ही मिर्चा कारोबारी शादाब है।

पुलिस के मुताबिक इस पूरे गिरोह का सरगना रायबरेली के गुरबक्सगंज थाना क्षेत्र के ओनई पहाड़पुर गांव का रहने वाला मिर्चा कारोबारी शादाब है। उसने अपने इलाके के कुछ लोगों को साथ मिलाकर गैंग बनाया। उनके नाम से करंट अकाउंट खुलवाए। इन खातों में साइबर ठगी के शिकार लोगों की रकम मंगाई जाती थी।

Cyber Fraud is a Challenge
Cyber Fraud is a Challenge

जांच में यह भी पता चला है कि साल 2021 से अब तक शादाब और उसके साथियों के खातों में करीब 50 करोड़ रुपये का कुल लेनदेन हुआ है। इनमें से लगभग 15 करोड़ रुपये सीधे साइबर ठगी से जुड़े पाए गए हैं।

साइबर पुलिस ने इस मामले में राज सिंह भदौरिया और सुधांशु श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ी जोड़ने में जुटी है।

पुलिस को यह भी मालूम हुआ है कि आरोपियों ने टेलीग्राम पर इन्वेस्टमेंट ग्रुप बना रखा था। इस ग्रुप के जरिए लोगों को शेयर बाजार में पैसा लगाकर दोगुना कमाने का लालच दिया जाता था। भरोसे में आए लोग अपनी रकम सीधे शादाब और उसके साथियों के खातों में ट्रांसफर कर देते थे।

फिलहाल मुख्य आरोपी शादाब फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। साइबर पुलिस अन्य संदिग्ध खातों, ठगी की रकम और नेटवर्क से जुड़े लोगों की छानबीन कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button