Uttarakhand

खटीमा को मिली विकास की नई उड़ान, सीएम धामी ने किया 33.36 करोड़ की 9 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में 33.36 करोड़ की नौ विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें हाईटेक बस स्टेशन, सड़क, पेयजल, आवासीय और शैक्षणिक परियोजनाएं शामिल हैं

राजकिशोर तिवारी

खटीमा, 14 जनवरी 2026:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में आयोजित एक कार्यक्रम में कुल 33 करोड़ 36 लाख 49 हजार रुपए की नौ प्रमुख विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर जिले के विभिन्न हिस्सों में बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के विकास की दिशा में कदम बढ़ाया गया। इनमें हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन का निर्माण भी शामिल है, जिसकी लागत 11 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए है।

मुख्यमंत्री ने नानकमत्ता क्षेत्र में बाला जी मंदिर के सौंदर्यीकरण का ऐलान किया। साथ ही ब्राह्मदेव मंदिर लोहिया पुल और देवभूमि धर्मशाला में कक्ष, हॉल और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू होगा। सोनूखरी से किशनपुर, बरकीडांडी, कैथुला और टुकड़ी मार्ग तक हॉटमिक्स सड़क का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे यातायात और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

WhatsApp Image 2026-01-14 at 4.35.02 PM (1)

इसके अलावा कार्यक्रम में हाईटेक बस स्टेशन के अलावा नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 व 8 में 48.45 लाख की लागत से पेयजल नलकूप, ओवर हेड टैंक और पाइपलाइन कार्यों का लोकार्पण किया गया। नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक और उपनिरीक्षक के आवासीय भवनों का निर्माण 490.21 लाख रुपए में, तथा उपनिरीक्षकों के कार्यालय भवनों का निर्माण 359.91 लाख रुपए में शुरू किया गया।

खटीमा में ग्राम मझोला से पॉलिगंज की ओर 225.62 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य और 499.65 लाख की लागत से 300 हेंडपंप स्थापना कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा नवनिर्मित बस अड्डे में महाराणा प्रताप द्वार, हाईटेक शौचालय और थारू इंटर कॉलेज का पुनर्निर्माण भी शिलान्यास किया गया।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सांसद अजय भट्ट और पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने हाईटेक बस अड्डे को मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए इसका नाम महाराणा प्रताप रखने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोरा, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश चंद्र जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टूरना और अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button