एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 14 जनवरी 2026:
यूपी की राजधानी लखनऊ के निगोहां क्षेत्र स्थित एसएनटी मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को रोमांच से भरपूर रहा। उतरावां और निगोहां की टीमों के बीच खेले गए इस अहम मुकाबले में दर्शकों को अंत तक सांसें थामे रखने वाला संघर्ष देखने को मिला।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी निगोहां की टीम शुरुआत में लय हासिल नहीं कर सकी। उतरावां के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। परिणामस्वरूप निगोहां की पूरी टीम निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 109 रन ही बना सकी। मध्यक्रम की नाकामी और रन गति पर लगाम ने टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उतरावां की टीम ने संयम और समझदारी का परिचय दिया। शुरुआती झटकों के बावजूद बल्लेबाजों ने धैर्य नहीं खोया और साझेदारियां बनाते हुए रन गति को नियंत्रित रखा। टीम ने 14 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत में प्रभात पांडेय का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
अब टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला गुरुवार को उतरावां और गढ़ी चुनौती की टीमों के बीच खेला जाएगा। आयोजकों ने बताया कि फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमें मजबूत और अनुभवी खिलाड़ियों से सजी हैं। दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।






