Uttar Pradesh

एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने किया सुसाइड, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

आगरा,16 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना परिसर आवास में फ्लाइट लेफ्टिनेंट का शव मंगलवार (15 अक्टूबर) सुबह फंदे में लटका मिला. शव मिलने के बाद वायुसेना परिसर में हड़कंप मच गया है. फ्लाइट लेफ्टिनेंट की पहचान बिहार के रहने वाले 32 वषीर्य दीन दयाल नालंदा के रूप में हुई है. घटना को लेकर वायु सेना प्रशासन मामले ने जांच शुरू कर दी है

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के मुताबिक फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल ने 14 अक्टूबर की रात अपने साथियों के साथ हंसी मजाक करते हुए खाना खाया था. इसके बाद वह अपने आवास में साने चले गए. जब दीन दयान 15 अक्टूबर की सुबह देर तक नहीं उठे तो स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया. ऐसे में दरवाजा तोड़कर देखा गया तो उनका शव बेड के ऊपर लगे पंखे पर बेडशीट से लटका मिला.

एयरफोर्स प्रशासन ने शुरू कर दी है पूछताछ

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि 15 अक्टूबर की दोपहर वायु सेना स्टेशन से अधिकारी के आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई थी. मौके पर थाना शाहगंज पुलिस ने पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद शव परिवार वालों को सौंपा जाएगा. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है. डीसीपी सिटी के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के मामले में आगे की जांच की जाएगी. हालांकि मामले में एयरफोर्स प्रशासन दीन दयाल के दोस्तों और साथियों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा परिवार से पूछताछ की जाएगी और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे.

पहले भी आ चुके हैं सुसाइड के मामले

इससे पहले जुलाई आगरा के एयरफोर्स स्टेशन में एक अग्निवीर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में तैनात थे. अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी ने रात करीब डेढ़ बजे सरकारी इंसास राइफल से अपने सिर में गोली मारी थी. श्रीकांत चौधरी की 6 महीने पहले यहां पोस्टिंग हुई थी. श्रीकांत से पहले 2019 में मुरादाबाद के रहने वाले स्क्वॉड्रन लीडर हिमांशु सिंह (उम्र 32 साल) ने आगरा के एयरफोर्स स्टेशन में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button