
बहराइच, 22 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के
बहराइच में भाजपा की अंदरूनी कलह फिर सामने आई जब विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने नगर कोतवाली में भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव सहित आठ लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
विधायक ने अपनी शिकायत में कहा है कि 13 अक्टूबर को बहराइच में हुई हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो उन पर पथराव और फायरिंग की गई। इसके आधार पर उन्होंने पार्टी नेताओं पर
दंगा फैलाने, पथराव करने और जान से मारने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं।
इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।