मयंक चावला
आगरा,27 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश में आगरा पुलिस ने आज ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो शहर शहर जाकर ठेके पर केसिनो लगाने का काम करते थे। आगरा में भी प्राइवेट पार्टियों में आने वाले मेहमानों को केसिनो खिलाने की प्लानिंग थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा, और मौके से 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर स्थित होटल कनक प्रीत मैरिज होम में शनिवार की देर रात को एक प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया गया था। इस प्राइवेट पार्टी में दिल्ली से केसिनो लगाने के लिए एक गैंग को बुलाया था। आगरा में सचिन के द्वारा केसिनो चलाने वाले गैंग को बुलाया गया था। सचिन ने पार्टी करने वाले लोगों से केसिनो लगाने का ही ठेका लिया था। जिसके बाद दिल्ली से पूरा केसिनो का सेटअप लेकर गैंग को बुलाया गया। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा, और मौके से इस गैंग के 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हीं की निशानदेही पर इनर रिंग रोड पर एक गाड़ी बरामद की, और उस गाड़ी में कैसिनो लगाने का पूरा सेटअप रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने केसिनो का ठेका लेने वाले आरोपी सचिन के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह आगरा समेत अलग अलग जिलों में जाकर केसिनो का सेटअप लगाते थे। प्राइवेट पार्टी में कैसिनो तैयार करके मेहमानों से लाखों रुपए का दाव लगाया जाता था।
अब फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।