
ओडिशा, 30 अक्टूबर 2024
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में कथित अवैध संबंध को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हमलावरों ने एक महिला और चार बच्चों का अपहरण कर लिया। झड़प में घायल हुए पांच अन्य लोगों का सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों का दावा है कि यह झड़प कथित अवैध संबंध को लेकर महाराष्ट्र की दो खानाबदोश जनजातियों के बीच थी।
हमलावरों ने अपने तंबू में सो रहे तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान चामू भोला (25), पुंडी पवार (65), सुभाष पवार, चानम कुमार भोंसले (40) और भुक्या कैला (56) के रूप में की गई है।
घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे सुंदरगढ़ जिले के कर्मदिही स्थित गीता पाड़ा में घटी। डीआइजी ब्रिजेश राय, एसपी प्रत्यूष दिवाकर और एसडीपीओ एचके बेहरा के नेतृत्व में पुलिस डॉग स्क्वायड, वैज्ञानिक और तकनीकी टीमों के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस टीमें तैनात
डीआइजी ब्रिजेश राय ने कहा कि बस और ट्रेन मार्गों पर कड़ी नजर रखने के लिए राउरकेला, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। इस बीच, अलग-अलग इलाकों में आरोपियों के रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।