छतरपुर, 2 नबंवर 2024
मध्य प्रदेश में एक बेहद ही निंदनीय घटना सामने आई है जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को पीटते नजर आ रहे है। बता दे कि मध्यप्रदेश के छतरपुर में सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक को दो लोग जमीन पर पटक-पटककर डंडे और लात-घूंसे से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आरोपी युवक को जान से मारने की बात कर रहा है। इसके बाद दोनों युवक को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से भाग निकलता है। घटना 31 अक्टूबर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला राजनगर थाना के डिगोनी गांव का है। यहां गांव के ही सत्यम दुबे नाम के युवक और उसके परिवार के साथ कुछ लोग बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं। वीडियो बीते दिन दिवाली यानी 31 अक्टूबर का बताया जा रहा है। बता दें कि वायरल वीडियो में आरोपी युवक के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर रहा है।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ये लोग पहले भी कुछ लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं।