National

नॉर्थ दिल्ली में बनेगा 680 मीटर लंबा 6 लेन फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत

नई दिल्ली,12 अप्रैल 2025

दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से एक और बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सामने आया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री परवेश साहिब सिंह ने शुक्रवार को ऐलान किया कि नॉर्थ दिल्ली में मेटकाफ हाउस टी-जंक्शन पर 680 मीटर लंबा और 6 लेन वाला फ्लाईओवर बनाया जाएगा। यह फ्लाईओवर सिविल लाइंस से सिग्नेचर ब्रिज के बीच यातायात को आसान बनाने में मदद करेगा।

इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 183 करोड़ रुपये है। फ्लाईओवर का निर्माण आउटर रिंग रोड और हेडगेवार रोड के संगम स्थल से शुरू होकर डीआरडीओ कार्यालय और सिविल लाइंस ट्रॉमा सेंटर के पास तक किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारी ट्रैफिक वाले मेटकाफ हाउस टी-जंक्शन पर यातायात के दबाव को कम करना है।

मंत्री ने बताया कि यह फ्लाईओवर राजधानी में एक आधुनिक, कुशल और यात्रियों के अनुकूल सड़क नेटवर्क के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इससे न केवल ट्रैफिक फ्लो बेहतर होगा, बल्कि मुख्य सड़कों पर वाहनों के दबाव को भी कम किया जा सकेगा।

इस परियोजना को लेकर PWD अधिकारियों और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद 25 मार्च को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में साइट का भी निरीक्षण किया गया और ट्रैफिक समस्या के स्थायी समाधान के तौर पर फ्लाईओवर निर्माण को स्वीकृति दी गई।

फ्लाईओवर के तहत बैक-टू-बैक यू-टर्न और फुटपाथ का निर्माण भी प्रस्तावित है। इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि दिल्ली से हिमाचल प्रदेश और पंजाब की ओर जाने वाली अंतर-राज्यीय आवाजाही भी सुगम होगी। सिविल लाइंस ट्रॉमा सेंटर जैसी आपात सेवाओं तक जल्दी पहुंच संभव हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button